लातेहार, अक्टूबर 11 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। दस अक्टूबर से संत जेवियर्स महाविद्यालय कॉलेज में मिड सेमेस्टर परीक्षा (सेमेस्टर 1 ,3,5 का) शुरू हो गई है। इस बार भी मिड सेमेस्टर एग्जाम बिल्कुल निर्धारित समय से ली जा रही है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर एम. के. जोश ने बताया कि महाविद्यालय को ए ग्रेड के साथ ऑटोनॉमस स्टेट्स भी मिल चुका है जिसके कारण अब से मिड सेमेस्टर एग्जाम(तीन महीने पर)और यूनिवर्सिटी एग्जाम (6 महीने पर) दोनों अपनी निर्धारित समय से संचालित होगी । यह महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है। हमारे इस स्वायत्त संस्थान में विद्यार्थियों का सिलेबस समय पर पूर्ण होने के साथ एग्जाम भी समय पर लिया जाएगा जिससे विद्यार्थियों के अतिरिक्त साल बर्बाद नहीं होंगे और उन्हें ठीक चार साल में स्नातक की उपाधि प्राप्त हो जाएगी। कॉलेज क...