रांची, अगस्त 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से मंगलवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मानसून फोटोग्राफी प्रतियोगिता और कार्यशाला आयोजित की गई। कैनन इंडिया के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य फोटोग्राफी के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाना और इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का रास्ता दिखाना था। इसमें विभाग के तीनों वर्ष के लगभग सभी विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता की थीम मानसून था। प्रतिभागियों ने अपनी फोटोग्राफी में मानसून के विभिन्न पहलुओं को खूबसूरती से दर्शाया। इसमें प्रथम स्थान सोनाली बारला, द्वितीय स्थान नैना सिंह और तृतीय स्थान अमन राज को मिला। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विभिन्न आधुनिक कैमरों की विशेषताओं से अवगत कराया और कैमरा संचालन के व्यावहारिक पहलुओं की जानकार...