रांची, सितम्बर 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज में डॉ फादर कामिल बुल्के की जयंती को आईक्यूएसी व रिसर्च डेवलपमेंट सेल की ओर से सोमवार को शोध दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें पद्म भूषण फादर कामिल बुल्के की उपलब्धियां व शोध के प्रति लगाव पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ फादर निकोलस टेटे ने वर्तमान शोध की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए बताया कि शोध सिर्फ अकादमिक जरूरत नहीं, बल्कि जीवनभर की बौद्धिक सच्चाई और संस्थागत उत्कृष्टता है। उन्होंने कहा कि शोध को अकादमिक क्षेत्र का ह्रदय माना जाता है। शोध के माध्यम तथ्य के पीछे जाकर खोज कर अपने विषयात्मक सोच को बढ़ा सकते है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने भी प्राध्यापकों को शिक्षण के साथ शोध के ओर उन्मुख होने के प्रेरित किया। मौके प...