लातेहार, सितम्बर 2 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज में करम पूर्व संध्या का आयोजन उल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने करम डाल की पूजा-अर्चना की। पारंपरिक गीतों व नृत्यों के माध्यम से करम देवता से परिवार की खुशहाली और भाई-बहनों की लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर डॉ. प्यारी कुजूर ने करम की कथा सुनाई। वहीं, प्रवीण मिंज ने करम पर्व के महत्व पर बोलते हुए कहा कि यह त्योहार केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं बल्कि प्रकृति संरक्षण, सामूहिकता और सामाजिक एकता का प्रतीक है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई। प्रो अभय सुकुट डुंगडुंग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि करम पर्व हमें अपनी संस्कृति और लोकपरंपरा को संरक्षित रखने की प्रेरणा देता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ...