रांची, अगस्त 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज के भूविज्ञान विभागाध्यक्ष व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जयंत सिन्हा शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। कॉलेज के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, ने उन्हें स्मृति चिह्न व पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर उनके सुखद भविष्य के लिए कामना की। डॉ जयंत सिन्हा कॉलेज के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दे चुके हैं। मौके पर उप प्राचार्य डॉ फादर अजय अरुण मिंज, डॉ स्वरत चौधरी, डॉ धीरजमणि पाठक सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...