रांची, नवम्बर 13 -- रांची। संत जेवियर्स कॉलेज में आईक्यूएसी व कल्चरल समिति के तत्वावधान में बिरसा जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन गुरुवार को किया गया। पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ फ्रेंक्लिन बाखला, गुंजल मुंडा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ फादर रोबर्ट प्रदीप कुजर, एसजे ने जनजातीय इतिहास एवं संघर्ष पर जानकारी दी। डॉ बाखला ने आदिवासियों के संघर्ष एवं भगवान बिरसा मुंडा के जीवनी एवं योगदान पर प्रकश डाला। रंगकर्मी गुंजल ने झारखंड की संस्कृति के बारे में बताया। इस दौरान छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...