रांची, मई 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के आईक्यूएसी और कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। प्राचार्य फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने समापन सत्र में कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में दक्ष होना अत्यावश्यक है। कॉलेज को अव्वल स्थान पर ले जाने के लिए शिक्षा के हर क्षेत्र में निपुण होना होगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ कमलदीप ने बताया कि तीन दिनों तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कॉलेज कर्मियों को कई सत्रों में प्रशिक्षण दिए गए। इसमें- बेसिक ऑफ कंप्यूटर, ऑपरेटिंग सिस्टम व नेटवर्क सिक्योरिटी, एमएस वर्ड, ईमेल व ऑनलाइन सर्विस और एमएस वर्ड, पॉवरपॉइंट, एक्सल संबंधी जानकारी दी गई। अंतिम दिन उन्हें प्रैक्टिकल कराकर कम्प्यूटर में निपुण बन...