रांची, मई 8 -- रांची। संत जेवियर्स कॉलेज रांची में शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए तीन दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हुआ। कॉलेज के प्राचार्य फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से कॉलेज के कर्मियों का मनोबल बढ़ता है तथा काम के गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होती है। बदलते समय के साथ आधुनिक तकनीकों को सीखना महत्वपूर्ण है। समन्वयक डॉ कमलदीप ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कॉलेज के कर्मियों को कई सत्रों में प्रशिक्षण दिए जाएंगे, जिसमें बेसिक ऑफ कंप्यूटर, ऑपरेटिंग सिस्टम एवं नेटवर्क सिक्योरिटी, एमएस वर्ड, ईमेल एवं ऑनलाइन सर्विस व एमएस वर्ड, पॉवरपॉइंट, एक्सल आदि होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...