रांची, मई 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर्स टेकबाइट सोसाइटी ने गूगल डेवेलपर्स ग्रुप्स रांची (जीडीजी) के सहयोग से- एआई के साथ निर्माण- कार्यशाला संस्करण, का आयोजन शनिवार को संत जेवियर्स कॉलेज में किया। इसमें विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों और कामकाजी पेशेवरों सहित लगभग 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अभिषेक शर्मा, गूगल डेवेलपर एक्सपर्ट (जीसीपी) और सियर्स आईएनसी में सीनियर क्लाउड इंजीनियर ने- वर्टेक्स एआई के साथ एजेंटिक एआई का निर्माण, विषय पर बात की। कुमार अभिषेक, द ओपन फील्ड के सह संस्थापक ने- स्थानीय जड़ें कैसे वैश्विक समाधान बना सकती हैं, विषय पर प्रेरणादायक बातें साझा की। उन्होंने यह बताया कि बड़ी सोच छोटे शहरों से भी शुरू हो सकती है। सम्यक जैन, डेवऑप्स इंजीनियर और क्लाउड कंप्यूटिंग विशेषज्ञ ने-कॉलेज और स्व-शिक्षण में संतुलन, वि...