लातेहार, जुलाई 17 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। संत जेवियर्स महाविद्यालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का थीम इंटरनेशनल कोलेबोरेशन इन हायर एजुकेशन: चैलेंजेस एंड ऑपर्च्युनिटीज इन ए ग्लोबलाइज्ड वर्ल्ड रखा गया था। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमके जोश ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन विभिन्न दृष्टिकोणों, विचारों और विचारधाराओं से जुड़ने, उनसे सीखने, नए रिश्ते बनाने और मौजूदा संबंधों को मजबूत करने के बेहतरीन अवसर हैं। संगोष्ठी में मुख्य रिसोर्स पर्सन ऑस्ट्रेलिया से आए विशेषज्ञ मिस्टर टिम ईकेन और शिव कुमार, फादर बॉब सेलेटरी और सोसायटी ऑफ़ जेसुइट्स के प्रोविंशियल फा डॉ. विंसेंट हंसदक महाविद्यालय के सभागार में मौजूद थे। मुख्य अतिथियों का स्व...