रांची, नवम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज ने सामाजिक उत्तरदायित्व और जमीनी स्तर के विकास को मजबूत करने की दिशा में एक कदम उठाते हुए मंगलवार को चेतना वेलफेयर ट्रस्ट के साथ औपचारिक रूप से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य कॉलेज के शैक्षणिक संसाधनों और छात्र स्वयंसेवी आधार का लाभ उठाते हुए सामुदायिक जुड़ाव, फील्ड स्टडी, शिक्षा, पर्यावरणीय जागरुकता को संस्थागत बनाना है ताकि समाज के वंचित वर्गों के लिए कौशल विकास पहलों का समर्थन किया जा सके। प्राचार्य फादर डॉ रॉबर्ट प्रदीप कुजूर और चेतना वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक व निदेशक आर्यन, ने औपचारिक रूप से दस्तावेज का आदान-प्रदान किया। समझौता ज्ञापन के तहत विशेष रूप से रांची और उसके आस-पास के हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए डिजिटल साक्षरता, व्यावसायिक...