रांची, दिसम्बर 4 -- रांची। संत जेवियर्स कॉलेज के 53 विद्यार्थियों का चयन आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर हुआ है। चयन बैंक की ओर से कॉलेज में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से किया गया। चयन प्रक्रिया में छात्रों के तकनीकी कौशल, व्यवहारिक समझ और बैंक संबंधी जानकारी की दक्षता को परखा गया। छात्रों ने तकनीकी परीक्षा और साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चयनित विद्यार्थियों को बैंक द्वारा 6.89 लाख रुपये प्रति वर्ष का आकर्षक वार्षिक पैकेज प्रदान किया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...