रांची, जून 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के जूलॉजी विभाग में एक माह का इंटर्नशिप सोमवार को शुरू हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह रायपत के मार्गदर्शन में कार्यक्रम समन्वयक डॉ कैप्टन प्रिया श्रीवास्तव और उनकी टीम ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्राकृतिक विज्ञान, सूक्ष्म जीवविज्ञान और नैनो प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना है। यह कार्यक्रम 1 जुलाई तक चलेगा और रांची के विभिन्न कॉलेजों के कुल 32 इंटर्न इसमें पंजीकृत हैं। उद्घाटन सत्र में उप प्राचार्य डॉ फादर अजय अरुण मिंज, विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह रायपत, डॉ एन वेंकट अप्पा राव, डॉ रितेश कुमार शुक्ला व योगदा सत्संग कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ अंकित कुमार आदि उपस्थित थे। फादर अजय ने सभी इंटर्न को इस अवसर का पू...