रांची, मई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज के सोसाइटी ऑफ अर्थ ऑब्जर्वेशन एंड कंजर्वेशन (एसईओसी), ने आईक्यूएसी के सहयोग से कॉलेज, के फ्रेश वाटर पर्ल कल्चर ऐड-ऑन सर्टिफिकेट कोर्स, के विद्यार्थियों के लिए आरडीसीआईएस, सेल स्थित मोती पालन प्रशिक्षण केंद्र में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। इसका संचालन मोती पालन विशेषज्ञ- बुद्धन सिंह पूर्ती ने किया। उन्होंने और उनकी टीम ने छात्र दल को मोती पालन की बारीकियों से अवगत कराया। प्राणीशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ रितेश कुमार शुक्ला, के मार्गदर्शन में आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्र दल को- क्रिटिकल केयर यूनिट, रंगीन डिज़ाइनर मोती, गोल मोती और चावल जैसे मोतियों के निर्माण की प्रक्रिया, सर्जरी कैसे की जाती है आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र दल ने मोती के नाभिक निर्माण की प्रक्रिया ...