रांची, अगस्त 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज में गुरुवार को शोकसभा में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य डॉ फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रारंभिक, राजनीतिक व संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा का उल्लेख किया। उप प्राचार्य डॉ फादर अजय अरुण मिंज एसजे, रजिस्ट्रार डॉ फादर केनेडी सोरेंग एसजे, डीएसडब्ल्यू डॉ संजय सिन्हा, राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो बीके सिन्हा, फादर संजय केरकेट्टा, फादर रवि हेमंत कुजूर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...