रांची, फरवरी 16 -- फोटो रांची, संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज रांची के विद्यार्थियों ने रविवार को पाहनटोली नामकुम में सामान्य शिविर का आयोजन किया। डॉ. अनिर्बान गुप्ता के निर्देशन में एनएसएस के छात्रों ने काम किया। वोलंटियर्स ने ग्रामीणों के साथ पूरे गांव का सर्वेक्षण कर उनकी बुनियादी समस्याओं को जाना। सभी ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के निदान के लिए सुझाव भी लिए है। इस आयोजन में रिमशाह,हसीब,विजय,आकाश गिरी आदि उपस्थित रहें। यह शिविर ग्रामीणों की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने के लिए एक अच्छा प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...