सिमडेगा, अक्टूबर 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा की लडकियों की फुटबॉल टीम रविवार को रांची विश्वविद्यालय अन्तर -महाविधालय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई। बताया गया कि यह प्रतियोगिता 13 से 15 अक्तूबर तक मांडर कॉलेज मांडर में आयोजित की जा रही है। कॉलेज के प्राचार्य फादर रोशन बा, उप-प्राचार्थ फादर समीर जेवियर भांवरा तथा उप-प्राचार्य सह खजांची फादर ब्रूनो टोप्पो ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए विदा किया। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहपूर्वक खेलने तथा कॉलेज का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। टीम के साथ सहायक प्राध्यापक जस्टीन सोरेन और प्रतिमा प्रध्या बतौर पर्यवेक्षक टीम के साथ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...