रांची, जून 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज और सीआईआई यंग इंडियंस (वाईआई), रांची चैप्टर के बीच बुधवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू), पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत कॉलेज में युवा चैप्टर को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया। करार का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता को विकसित करना और उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र, सामाजिक प्रभाव और राष्ट्र निर्माण के अवसरों के साथ सशक्त बनाना है। युवा चैप्टर के माध्यम से छात्र नवाचार और सड़क सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य, पर्यावरण और कौशल विकास तक की विभिन्न पहलों में शामिल होंगे। मौके पर प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, उप-प्राचार्य डॉ फादर अजय अरुण मिंज, बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत डे, सीआईआई, रांची चैप्टर के अध्यक्ष राहुल मारू, युवराज, ऋषभ राजगढ़िया, स्नेहा नारायण, आदित्य कुमार उपस्...