रांची, जून 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। नवजात बच्चों की हत्या और लावारिस छोड़े जाने जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर संत जेवियर्स कॉलेज और आश्रयणी फाउंडेशन (जिसके तहत पा-लो-ना अभियान चलता है) ने आपसी सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य शोध, जागरुकता, कानून और समाज में बदलाव लाने के लिए विद्यार्थियों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह झारखंड में संभवतः पहली बार हुआ है कि किसी कॉलेज ने नवजात बच्चों के संरक्षण जैसे संवेदनशील विषय पर इस तरह की पहल की है। एमओयू पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर और आश्रयणी फाउंडेशन की संस्थापक ट्रस्टी और सीईओ मोनिका गुंजन आर्य ने हस्ताक्षर किए। समारोह में दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कॉलेज की ओर से उप प्राचार्य डॉ फादर अजय मिंज, डॉ वेंकट अप्पा राव और डॉ कैप्...