हजारीबाग, मई 15 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि कालीबाड़ी रोड स्थित अचीवर्स क्लासेस का छात्र कुशाग्र रंजन 12वीं बोर्ड में 96.8% अंक लाकर संत जेवियर्स स्कूल का टॉपर रहा। साथ ही अचीवर्स क्लासेस का भी टॉपर रहा कुशाग्र अचीवर्स क्लासेस का 2 ईयर प्रोग्राम का छात्र है। जो जेईई मेन में भी 97.4% लाकर शानदार प्रदर्शन किया। कुशाग्र के मां का नाम रंजिता कुमारी पिता का नाम रंजन कुमार जो रामनगर हजारीबाग के रहने वाले हैं। वहीं अचीवर्स के छात्र इक्षु 95.4% रविकांत 93.8% आशीष कुमार 93.2%, क्षितिजा 92.8%, ईश्वर 91.4%, ऋषिकांत 90.8%, रोहित 90.6%, शिखा 89.6%, सिंपल 89.4%, रिया 88.6%, श्रुति 88.2%, सूरज 88%, शेखर 87.6%, प्रखर 87.4%, संध्या 85.8%, वर्षा कृपालु शालिनी, संतोष गरिमा शानू, श्रेयस, अजीत, साक्षी, करण, पारस, सिकंदर, कनक, उत्सव, साकेत, माही, पल्लवी, प्रियव्...