लातेहार, मई 14 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। संत जेवियर्स एकेडमी में अंग्रेजी स्कूल के प्रिसिंपल फादर सुरेश तिर्की को बुधवार को विदाई दी गई। छात्रों व अभिभावक ने आठ साल के लम्बे कार्यकाल के दौरान स्कूल की उन्नति और तकनीक शिक्षा से स्कूल को जोड़ने के साथ विद्यालय कई उपलब्धि पर विदाई समारोह में उनको सम्मानित किया। इस दौरान छात्रों और अभिभावकों ने प्रिसिंपल को स्वागत कर मंच पर लाए। जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने प्रिसिंपल को बधाई दी। मौके पर विद्यालय मैनेजर फादर बरथोलोमी टोप्पो सहित शिक्षक संघ और अभिभावक के साथ छात्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...