रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज, रांची और प्रभा वोकेशनल स्किल फाउंडेशन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। उद्देश्य शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करना और विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। इस साझेदारी के तहत प्रभा वोकेशनल स्किल फाउंडेशन लगभग 5,000 छात्रों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम संचालित करेगा। इसमें विद्यार्थियों को नई पीढ़ी के कौशल, इंटर्नशिप के अवसर और उद्योग जगत से प्रत्यक्ष जुड़ाव उपलब्ध कराया जाएगा। संस्था का लक्ष्य शिक्षा और रोजगार के बीच मौजूद अंतर को पाटते हुए छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और प्रतिस्पर्धी कौशल प्रदान करना है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि यह समझौता शिक्षा के आधुनिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस पहल से विद्यार्थियों को उद्यो...