लातेहार, सितम्बर 7 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। संत जेवियर्स एकेडमी में शनिवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा और आभार प्रकट करते हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों और विद्यालय प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद छात्रों ने गीत, नृत्य, नाटक और कविताओं के माध्यम से गुरुजनों के महत्व को दर्शाया। विद्यार्थियों ने यह संदेश दिया कि शिक्षक समाज के पथप्रदर्शक और राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य सिस्टर शशि रौशन ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का संचारक ही नहीं, बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण और भविष्य संवारने वाले मार्गदर्शक भी होते हैं। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्श जीव...