धनबाद, दिसम्बर 22 -- धनबाद। जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को शैक्षणिक सत्र 2026-27 में नामांकन के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा कक्षा 1 से 9 तथा कक्षा 11 (सभी स्ट्रीम) के मेधावी छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति पाने का अवसर दिया गया। बड़ी संख्या में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षार्थियों के लिए स्नैक्स और जूस की भी व्यवस्था की गई थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रनाथ सिन्हा ने बताया कि कई मेधावी छात्र अवसरों के अभाव में आगे नहीं बढ़ पाते। उन्हें पर्याप्त अवस उपलब्ध कराने के लिए यह छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...