पटना, नवम्बर 15 -- मंच पर रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चे जब दूसरों के प्रति दया की भावना रखने और मदद करने का संदेश दे रहे थे, तो दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक एकटक मंच की ओर ही निहार रहे थे। मौका था संत जेवियर्स हाई स्कूल में शनिवार की शाम किड जोन के द्वितीय वार्षिक संगीत समारोह का। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनके समर्पण को एक शानदार मंच प्रदान किया गया। जहां छोटे बच्चों ने प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। बतौर मुख्य अतिथि सिस्टर्स ऑफ मर्सी ऑफ द होलीक्रॉस पटना की प्रोविंशियल सिस्टर वाल्सा मट्टाथिलानिकल और बतौर विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिशनर, आयकर (हैदराबाद) आईआरएस गौरी शंकर सिंह मौजूद रहीं। नाटक 'द मैजिक ऑफ हेल्पिंग हैंड्स' कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। सर्वे भवन्तु सुखिन: पर प्रस्तुति के सा...