लातेहार, नवम्बर 22 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के जुगियाडीह मिशन स्थित संत जूली मध्य विद्यालय गेरेंजा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फा सेलेस्टीन डुंगडुंग, प्रिंसिपल ख्रीस्त राजा स्कूल चंदवा ने झंडोत्तोलन कर किया। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पौधा भेंटकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ ए.जी. लकड़ा एवं सिस्टर मंजुश्री उपस्थित रहीं। खेलकूद की शुरुआत चारों दलों के कप्तानों द्वारा शांति और सौहार्द्र का संदेश देते हुए मशाल दौड़ के साथ हुई। इसके पश्चात् हुए आकर्षक परेड, पीटी, समूह नृत्य, ड्रिल एवं योग प्रदर्शन ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, रिले रेस, बाधा दौड़, तीन पैर दौ...