बोकारो, नवम्बर 30 -- संत ज़ेवियर स्कूल में 2025-26 का क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की गई। प्राइमरी स्कूल के लिए प्रतियोगिता के बाद हाई स्कूल और प्लस टू सेक्शन के लिए कार्यक्रम का समापन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और खेलभावना के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज ने झंडा दिखाकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों और स्वयंसेवकों के सहयोग से पूरा आयोजन बेहद सुचारू और सफल रहा। अंतिम परिणामों में प्राइमरी स्कूल के मुकाबले में ज़ेवियर हाउस ओवरऑल विजेता बना। लोयोला हाउस ने प्रथम रनर-अप, ब्रिटो हाउस ने द्वितीय रनर-अप और गोंजागा हाउस ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हाई स्कूल और प्लस टू सेक्शन की प्रतियोगिता में लोयोला हाउस ने...