बोकारो, दिसम्बर 20 -- संत ज़ेवियर्स विद्यालय में शनिवार को सत्र 2025-26 के निवर्तमान कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कनिष्ठ छात्रों ने अपने ज्येष्ठों को विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ फादर अरुण मिंज, उप-प्रधानाचार्य देबाशीष गुप्ता , भौतिकी शिक्षक तपन आदित्य ,निवर्तमान स्कूल कैप्टन श्रेयस आदित्य व उप-कैप्टन अंश जॉय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। फादर अरुण मिंज ने विद्यार्थियों को जीवन में सदैव आगे बढ़ते रहने व विद्यालय के मोटो को आत्मसात करने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के भौतिकी शिक्षक तपन को उनके 24 वर्षों की शिक्षण सेवा के लिए स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। मास्टर ज़ेवियर व मिस ज़ेवियर के रूप में श्रेयस आदित्य व कुहू अग्रवाल के नामों की घोषणा की गई।

हिंदी हिन्द...