बोकारो, अप्रैल 30 -- बोकारो। आईसीएसई व आईएससी ने दसवीं और बारहवीं के बोर्ड का परिणाम बुधवार को घोषित किया। जिसमें संत ज़ेवियर्स स्कूल बोकारो के विद्यार्थियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल नाम रोशन किया। इस परिणाम का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों ने पूरे ज़िले में संत ज़ेवियर्स स्कूल के नाम और प्रतिष्ठा में चार चाँद लगा दिया। परिणाम अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षा में अनन्या कुमारी ने 98.8% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी। अनिन्दया सेन ने 97.4% के साथ द्वितीय और रौनक कुमार ठाकुर ने 97% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 188 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए व सभी ने उत्तीर्ण होकर शत प्रतिशत सफलता हासिल की। स्कूल टॉपर छात्रा अनन्या कुमारी ने हिंदी विषय मे...