रांची, मई 22 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के पुरियो गांव स्थित संत जगत ज्ञान महर्षि मेंहीं पब्लिक स्कूल में गुरुवार को ग्रीष्मावकाश के पहले छोटे बच्चों के लिए तीन दिनी समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नर्सरी से लेकर द्वितीय तक के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य संदीप राज द्वारा विद्यालय के संस्थापक स्व. नंदकिशोर मेहता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप जलाकर किया गया। प्राचार्य संदीप राज ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों पर पढ़ाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। इससे वे मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। इन तीन दिनों में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में कला और शिल्प, कहानी सुनाना, खेलकूद, संगीत और नृत्य आदि का आयोजन किया जाएगा। कैंप के माध्यम से बच्चों को सीखने के साथ-साथ मौज-मस्ती करने का भरपूर मौका मिल...