रांची, फरवरी 24 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। संत जगत ज्ञान महर्षि मेंहि पब्लिक स्कूल पुरियो में रविवार को अंतर विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सह वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने जनजातीय गीत तथा नृत्य कर, अतिथियों को गुलदस्ता और स्मृति चिह्न प्रदान कर की गई। इसके बाद सरस्वती माता तथा स्व. नंदकिशोर मेहता की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूल के प्राचार्य संदीप राज ने स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद संत जगत ज्ञान सरोवर संस्थान के सचिव सह विद्यालय के निर्देशक डॉ पंकज राज द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्द्धन किया गया। अंतर स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, बाधा दौड़, खो-खो, कबड्डी, र...