मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- संत चावरा स्कूल में इंटर हाउस एथलीट मीट 2025 का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द प्रिंसिपल ऑफ़ सेंट थॉमस स्कूल खतौली फादर थॉमसन, स्कूल प्रबंधक फादर जार्ज, फादर माइकल की उपस्थिति में बैंड धुन व परेड के साथ किया गया। कार्यक्रम में खेल कप्तान द्वारा मसाल जलाकर सभी सदन के कप्तानों द्वारा खेल भावना की शपथ ग्रहण कर सेल्यूट किया। फादर थॉमसन ने भी सभी पूर्व प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पदक देकर सम्मानित किया और छात्रों को खेल कूद के प्रति प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में फादर जार्ज, फादर माइकल, मैथ्यू सर व हाउस इंचार्ज और उनके साथियों ने बच्चों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। खेल अध्यापक वैभव सर व स्वाति के द्वारा झंडा उतारा गया। प्रधानाचार्य ने इस सत्र के खेल उत्सव की समाप्ति क...