वाराणसी, नवम्बर 26 -- फोटो : 26 एके 05 : संत बाबा आसूदाराम सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश लालवानी और डॉ.जितेंद्र कुमार लालवानी पत्रकारों को अस्थि कलश यात्रा के बारे में जानकारी दी। वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सिंधी समाज के संत सांई चाण्डूराम साहिब की अस्थियों के दर्शन 29 नवंबर को काशी में होंगे। इस अवसर पर सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विराट श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। यह जानकारी संत बाबा आसूदाराम सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ. जितेंद्र कुमार लालवानी और सुरेश लालवानी ने अमर नगर स्थित सत्संग भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि संत सांई चाण्डूराम साहिब का निधन 15 अक्तूबर को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान हुआ था। अंतिम संस्कार के बाद उनकी अस्थि कलश यात्रा महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप...