लखनऊ, अक्टूबर 16 -- मुख्यमंत्री ने सुबह आश्रम जाकर ब्रह्मालीन साईं को अर्पित किया श्रद्धासुमन आलमबाग चौराहा से फूलों से सजे वाहन में निकली अंतिम यात्रा जगह-जगह महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर संत को दी अश्रुपूर्ण विदाई लखनऊ, संवाददाता। सिंधी समुदाय के धर्म गुरु व शिव शांति आश्रम के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि साईं चांडूराम की अंतिम यात्रा में गुरुवार को जन सैलाब उमड़ पड़ा। अनुयायियों ने अपने पूज्य साईं को अश्रुणूर्ण विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में सभी समुदाय के स्त्री, पुरुष, बुजुर्ग व बच्चे शामिल हुए। संत के अंतिम दर्शनों के लिए जगह-जगह कतारबद्ध खड़े लोगों ने पुष्पवर्षा कर संत को नमन किया। शाम को वीआईपी रोड बैकुंठ धाम के पास स्थित आश्रम की निजी भूमि पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। संत के बड़े पुत्र मोहनलाल ने पिता संत चांडूराम क...