मथुरा, अगस्त 20 -- मदनमोहन घेरा स्थित श्रीराधा केलि कुंज में चल रहा संत घनश्याम दास का 90वां त्रिदिवसीय जन्म महोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। उत्सव में ठाकुरजी द्वारा रचित पदों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया गया। गोरीलाल कुंज के महंत स्वामी किशोर दास देवजू ने कहा कि घनश्याम दास बालपन से ही ठाकुरश्री रासबिहारी सरकार की सेवा में संलग्न रहे। रासाचार्य स्वामी कुंजबिहारी शर्मा ने कहा कि घनश्याम दास को सांसारिक व भौतिक जीवन से उन्हें कोई मोह नहीं था। डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व महन्त किशोरी शरण भक्तमाली (मुखिया) ने कहा कि सन्त घनश्याम दास द्वारा सैकड़ों पदों की रचना की गई। महोत्सव में भागवताचार्य डॉ. हरेकृष्ण शरद, बाबा कुंजबिहारी शरण, महन्त ब्रजबिहारी दास, महंत सोहनी शरण, विद्याधर दास, बिहारी दास महारा, डॉ. चंद्रेश गुप्ता, शिव...