मिर्जापुर, फरवरी 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता l काशी के संत परंपरा के महान संत, ज्ञानी गुरु रविदास की 648वीं जयंती जिले भर में धूम-धाम से मनाई जा रही है l इस अवसर पर नगर के तरकार से संत गुरु रविदास के जीवन पर आधारित संगीत कीर्तन जुलूस निकाली गई l जो नगर के सिविल लाइन,पुलिस लाइन पेट्रोल पंप तिराहा, कचहरी, मण्डलीय अस्पताल, संकट मोचन आदि रास्तों से नगर भ्रमण के बाद पुनः तरकापुर पहुंच कर समाप्त हुआ l भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत भगत रविदास की जयंती पर शाम को प्रभु रैदास महासभा की ओर से गुरु रविदास की जयंती मनाई जाएगी l जिले के हालिया एवं अन्य स्थानों पर भी संत रविदास जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...