पाकुड़, फरवरी 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 149वीं जयंती समारोह रविवार को लायंस क्लब में आयोजित की गई। दलित समाज सुधार मंच के द्वारा आयोजित जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने गाडगे महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने संत गाडगे की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाडगे महाराज एक महान संत और समाज सुधारक थे। उन्होंने अपना जीवन गरीब और असहाय लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया था। उनकी सेवाओं के लिए उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान मिले, जिनमें संत गाडगे महाराज पुरस्कार भी शामिल है। उनके अनुयाई आज भी उनके आदर्शों को अपनाते हैं और समाज सेवा का काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, प्रदीप रजक,मंजीत लालगंज रजक,कार्तिक कुमार, शर्मिल...