मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संत गाडगे सेवा परिषद एवं अखिल भारतीय धोबी महासभा के तत्वावधान में रविवार को संत शिरोमणि संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती पर समारोह हुआ। सिकंदरपुर धोबी घाट स्थित सन्त गाडगे भवन में हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हे यादि किया। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष देवन रजक ने व मंच संचालन अर्जुन रजक और अजय रजक ने किया। इसका उद्घाटन करते हुए पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमारा देश ऋषि-मुनियों, संतों का देश रहा है। संत गाडगे ने अपने दर्शन और ज्ञान से समाज में संतुलन बना हुआ है। मेयर निर्मला साहू ने कहा कि संत तुकाराम, कबीर, गुरुनानक, रैदास तथा संत गाडगे बाबा की अमृतवाणी आज भी प्रेरणा स्रोत हैं। देवन रजक ने बच्चों के बीच कॉपी और कलम का वि...