गाजीपुर, सितम्बर 1 -- जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज नगर इकाई जंगीपुर की ओर से संत गणिनाथ पूजन सोमवार को नगर के कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महेन्द्र प्रसाद के आवास लावा मोड़ से एक भव्य शोभायात्रा के साथ हुई, जो नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई आयोजन स्थल तक पहुंची। शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और बाबा गणिनाथ के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। आचार्य शरद शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसके बाद अभ्युदय झंडारोहण और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिला कोषाध्यक्ष व सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता ने संत गणिनाथ के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया और शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार की आवश्यकता बताई। मुख्य वक्ता बलिया...