दुमका, जुलाई 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। संत क्लारेट विद्यालय नीमपहाड़ी बासमत्ता में विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर अन्तोनिस लकड़ा, उप-प्रधानाध्यापक फादर अलेक्सियुस बेसरा एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के अगुवाई में बुधवार को पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान, सर्वांगिण विकास हेतू राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत लगभग 50 वृक्षारोपण किया गया। निकटवर्ती गांवों में जाकर धान रोपनी, बीमारियों से संबंधित जागरूकता के लिए घरों, चापाकलों के आसपास की साफ सफाई साथ ही जल जमाव एवं नालियों की सफाई आदि किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मसानजोर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सह पुलिसकर्मी किशोर कुमार रजक, प्रकाश मंडल, लखीराम हांसदा और चालक बीबीसल हेम्ब्रम न...