हजारीबाग, नवम्बर 30 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। झारखंड बटालियन एनसीसी संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग कि ओर से एनसीसी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण कैडेट्स के राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और युवा ऊर्जा के उत्सव का साक्षी बना। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रदीप प्रसाद थे। कार्यक्रम का आरंभ विधायक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने एनसीसी के दिनों को याद करते हुए कहा कि वास्तव में एनसीसी एकता और अनुशासन का प्रतीक है। प्राचार्य डॉ विमल रेवेन ने कैडेट्स के परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि हमारे कैडेट्स शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ राष्ट्रसेवा के प्रति भी पूर्णतः समर्पित हैं। इस आयोजन में एसयूओ आलोक कुमार, यूओ नीतीश कुमार, यूओ अभिनंदन कुमार, पियूष कुमार, यूओ सोनी कुमारी और अन्य...