हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले को 6 साल हो गए लेकिन इस दर्दनाक मंजर आज ओर अभी भी जिंदा है। सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए और पूरा देश गम में डूब गया था इस उपलक्ष्य के अवसर पर संत कोलंबा कॉलेज के शिक्षा शास्त्र का बीएड में पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। 2 मिनट के लिए मौन धारण भी किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे हैं डॉ आंबेडकर भागवत और अतुल हेरेंज,डॉक्टर सी आर जॉन, डॉ प्रेमलता सिंह,डॉ राबिया खातून डॉक्टर अनिमा लकड़ा, डॉक्टर अर्चना सिंहा, प्रोफेसर मंजुल भगत इत्यादि के साथ-साथ बीयर का प्रशिक्षित सत्र 2024 26 के प्रशिक्षक ने इस शहीद जवानों के उपलक्ष्य पर कई छात्र छात्रा ने गम भरी कहानी व्यक्तित्व किया इस कार्यक्रम का सजावट में नितेश, अभिषेक निधि, निशा भारती इत्या...