हजारीबाग, फरवरी 10 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि रविवार को संत कोलंबा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई- एक के की ओर से आयोजित विशेष शिविर के अवसर पर योग एवं परेड शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए वरिष्ठ वकील एवं समाजसेवी स्वरूप चंद जैन ने कहा कि सभ्य समाज के लिए नियम आवश्यक है। यहां तक कि प्रकृति भी अपने नियम से बंधी हुई है। सभ्य समाज के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को प्रकृति का विधान और देश का संविधान को मानना चाहिए। तभी हम सभ्य समाज का निर्माण कर रकते हैं। मौके पर सिद्धार्थ चंद जैन ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को नागरिक के अधिकार एवं कर्तव्यों की कानूनी जानकारी दी। कार्यक्रम पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व स्वामी विवेक...