हजारीबाग, मई 14 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। संत कोलम्बा कॉलेज में मंगलवार को आयोजित यूजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया । वह फर्जी परीक्षार्थी एक दूसरे लड़के के बदले में परीक्षा दे रहा था। इस संबंध में काॅलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रदीप प्रसाद ने बताया कि हमने उस परीक्षार्थी को एक्सपेल्ड कर दिया जिसके बदले फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था। साथ ही उस फर्जी को कोर्रा पुलिस के हवाले कर दिया। कहा कि परीक्षा चल रही है लेकिन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल नहीं होने की वजह से एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया। कोर्रा पुलिस ने बताया कि जिस लड़के को संत कोलंबा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक के कहने पर थाना लाया था उसको छोड़ दिया है। वह कोई प्रतियोगी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ है। जिस पर ठोस कार्रवाई की जा सकती। इस संबंध म...