हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। संत कोलंबा कॉलेज के एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया। विशेष शिविर के अंतिम दिन सखिया पंचायत भवन की साफ सफाई और सजावट के साथ हुई। मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों और खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इसके बाद शैक्षणिक सत्र की शुरुआत दीप हुई। सभी स्वयंसेवकों ने सामूहिक लोकनृत्य और एक नाटक का प्रस्तुतीकरण किया। मौके पर डॉ भुनेश्वर महतो ने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। बहुत से स्वयंसेवकों ने अपना अपना पक्ष रखा कि किस प्रकार विशेष शिविर ने उनके जीवन में बदलाव लाया। डॉ देवेंद्र प्रसाद ने सभी अतिथियों और स्वयं सेवकों को धन्यवाद किया। साथ ही स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया। कैंप फायर का कार्यक्रम हुआ। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने नृत्य कर विशेष...