बगहा, जनवरी 22 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय संत कोलंबस हाई स्कूल में बुधवार को रोटरी क्लब सेंट्रल द्वारा विद्यालय में इंटरैक्ट क्लब का औपचारिक गठन किया गया। यह समारोह रोटेरियन डॉ. शीला रंजन (अध्यक्ष, इंटरेक्ट क्लब) द्वारा रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रमोद तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को रोटरी तथा इंटरैक्ट क्लब के उद्देश्यों, महत्व और सामाजिक योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉ. शीला रंजन ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए रोटरी क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संगठन है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और जरूरतमंदों की मदद जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाता है। डॉ. शीला ने बच्चों ...