रांची, अक्टूबर 17 -- रातू, प्रतिनिधि। संत कोलंबस स्कूल मुरगु में शुक्रवार को भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की पावन स्मृति में दीपावली महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ किया गया। विद्यालय परिसर दीपों की रोशनी, रंगोली और विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आलोकित हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार, निदेशक अभिनव आर्य, स्कूल इंचार्ज अनीमेष आर्य एवं उप-प्राचार्य चंदन कुमार सोनी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। निदेशक अनिल कुमार ने दीपावली का संदेश साझा करते हुए कहा कि यह अंधकार से प्रकाश और नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ने का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों से भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाने और सच्चाई, त्याग व अनुशासन के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम, माता सीता, भगवान ह...