रांची, नवम्बर 14 -- रातू, प्रतिनिधि। संत कोलंबस स्कूल, मुरगू में शुक्रवार को बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। शिक्षकों ने बच्चों के प्रति उनके प्रेम, विचारों और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद, नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्रों के लिए एक आकर्षक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने राष्ट्रीय नायकों, समुदाय सहायकों, फल-फूलों, और कार्टून किरदारों का रूप धारण करके अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य अभिनव आर्या ने कहा कि बच्चे हमारे विद्यालय की ऊर्जा और प्रेरणा हैं। उनका उत्साह, मासूमियत और रचनात्मकता हमारे स्कूल को जीवंत बनाती है। हम उनके सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...