शामली, जुलाई 13 -- सनातन सतसंग भवन मे ठहरे संत के बैग से साढे नौ हजार रूपये चुरा लिये गये जिसकी सुचना पुलिस को दी गई जिसके बाद कस्बे मे लगे कैमरे की मदद से तलाश की गई तो दो बच्चिया मंदिर में जाती एवं आती दिखाई दी जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर ली गई। जलालाबाद मे श्रीराम कथा स्थल मे श्रावण मास की कथा का आयोजन हो रहा है जिसमे कथा व्यास के रूप मे संत स्वामी विवेकानन्द जी महाराज जलालाबाद के सनातन सतसंग भवन मे ठहरे हुए है शनिवार की दोपहर ज बवह सो रहे थे मन्दिर मे उन्हे आहट हुई तो उन्होने कहा कौन है इतने मे ही दो बच्चिया उन्हे भागती दिखाई दी उन्होने मन्दिर कमैटी को सूचना देते हुए अपने बैग चैक किये तो उसमे से साढे आठ हजार रूपये गायब मिले जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस सी सी टी वी कैमरे की मदद से बच्चियो की तलाश कर रही है। चौकी प्रभारी पवन उप...