शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- शाहजहांपुर। संत कृपाल अकादमी में ग्रैंडपेरेंट्स डे बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मंगलवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे एवं संत कृपाल सिंह महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। बच्चों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी को स्वयं बनाए कार्ड भेंट कर आभार जताया। विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से बुजुर्गों के प्रति प्रेम, आदर और स्नेह व्यक्त किया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील रस्तोगी ने कहा कि दादा-दादी परिवार की जड़ हैं, जिनके अनुभव और आशीर्वाद से बच्चे सही दिशा में बढ़ते हैं। विशिष्ट अतिथि ओमकार मनीष ने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने बुजुर्गों के साथ समय बिताएं। डायरेक्टर श्वेता रस्तोगी ने कहा कि बुजुर्ग हमारे संस्कार और संस्कृति की धरोहर हैं। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर पारिवार...